नई दिल्ली, देश भर में गुरूवार को 68 वें गणतंत्र दिवस की धूम है. देश भर का सबसे बड़ा और प्रमुख कार्यक्रम राजपथ पर आयोजित हुआ. इसमें पहली बार एनएसजी कमांड़ो परेड में शामिल हुए. वहीं राजपथ पर देश में ही बने विमान तेजस और तोप धनुष के साथ आधुनिक सैन्य साजो -सामान का प्रदर्शन किया गया.
देश की ताकत और विविधता भरी सांस्कृतिक झांकियों के प्रदर्शन के साथ राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति पर पहुंचे और उन्होंने वहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने विजिटर्स बुक पर अपना संदेश लिखा. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद ने समारोह में शिरकत की. राष्ट्रगान के साथ शुरु हुए समारोह राष्ट्रपति ने तिरंगे को सलामी दी. राष्ट्रपति ने हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरांत आशोक चक्र से सम्मानित किया. हंगपन दादा की पत्नी ने यह सम्मान ग्रहण किया.