भोपाल, बालाघाट में गुरुवार को जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन ने गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में तिरंगा फहराया. श्रीमती बिसेन पहली महिला है जिन्होंने आजादी के बाद पहली बार बालाघाट में गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर ध्वजारोहण किया. श्रीमती बिसेन ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये जो प्रयास किये हैं, उससे प्रदेश में वे ताकतवर हुई हैं और उन्हें समाज में सम्मान हासिल हुआ है.