भोपाल,लाल परेड ग्राउण्ड पर सम्पन्न राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हुई परेड में आर्म्ड वर्ग में विशेष सशस्त्र बल एवं अन-आर्म्ड वर्ग में एन.सी.सी. एयर विंग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
विभिन्न विभागों द्वारा नमामि देवि नर्मदे पर केन्द्रित झाँकियों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया. इसमें जेल विभाग द्वारा प्रस्तुत नर्मदा को स्वच्छ बनाने में बंदियों की भागीदारी झाँकी प्रथम रही.
समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में देश भक्ति गीतों पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियाँ हुई. इसमें भवन्स भारती पब्लिक स्कूल भोपाल द्वारा नारी शक्ति, सरस्वती विद्या मंदिर, शारदा विहार भोपाल द्वारा वन्दे-मातरम, शासकीय सरोजनी नायडू कन्या उ.मा.वि. भोपाल द्वारा नमामि देवी नर्मदे, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा हार्स-शो एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय का करमा नृत्य शामिल रहा.
परेड में आर्म्ड वर्ग में द्वितीय पुरस्कार एम.पी.एस.ए.एफ. एवं तृतीय पुरस्कार के लिये उत्तरप्रदेश आर्म्ड फोर्स का चयन हुआ. अन-आर्म्ड वर्ग में एन.सी.सी. आर्मी गर्ल्स ने द्वितीय एवं एन.सी.सी. नेवल विंग कन्टीजेन्ट ने तृतीय स्थान हासिल किया.
झाँकियों में पुरातत्व विभाग की पुनस्थापित शिव मंदिर, छोटी कसरावद को द्वितीय और वन विभाग की झाँकी नर्मदे अभिनव योजना का तृतीय पुरस्कार के लिये चयन किया गया. राज्य पर्यटन विकास निगम की जल-महोत्सव हनुवंतिया और हाउस बोट पर केन्द्रित झाँकी आकर्षण का केन्द्र रही.