नई दिल्ली, संयुक्त अरब अमीरात ने भारत के दक्षिणी भू-भाग पर ऑइल रिजर्व तैयार करने का करार किया है. उसके साथ बुधवार को भारत ने 14 करार किए है.
दरअसल,भारत ने 2014 में तेल स्टोरेज फैसिलिटी का एक हिस्सा आबू धाबी को लीज पर देने खातिर बातचीत की थी. इस डील इमर्जेंसी में भारत क्र ूड ऑइल स्टोर कर सकेगा, जबकि आबू धाबी नैशनल ऑइल कंपनी डिमांड को पूरा करने के लिए तेल की सप्लाइ करेगी.पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और आबू धाबी नैशनल ऑइल कंपनी के प्रतिनिधि के बीच डील पर हस्ताक्षर हुए हैं.