नई दिल्ली, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस वर्ष के आखिर में अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है. ट्रंप और मोदी की बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि अमरीका भारत को सच्चा दोस्त मानता है, वह विश्व की चुनौतियों से निपटते समय भारत को अपना साझेदार मानता है. व्हाइट हाउस ने कहा, दोनों नेताओं ने अर्थव्यवस्था और रक्षा जैसे क्षेत्रों में अमेरिका और भारत के बीच रिश्ते मकाबूत हों इस पर चर्चा की. उन्होंने एक दूसरे से दक्षिण और मध्य एशिया में सुरक्षा के मसले पर भी चर्चा की.
व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिका और भारत ने आतंकवाद के $खलिाफ वैश्विक लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का संकल्प लिया है.
हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मोदी की यह मुलाकात अमेरिका में सितंबर में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान होगी या नहीं. अमेरिका दौरे से पहले मोदी और ट्रंप की मुलाकात संभवत: जुलाई में जर्मनी में होने वाले जी-20 बैठक में भी हो सकती है.