श्रीनगर,राज्य में पिछले दो दिनों से हो रहे हिमपात के बीच श्रीनगर से करीब 90 किमी दूर सोनमर्ग में एक बर्फीली चट्टान के ऊपर से सीधे नीचे आर्मी कैम्प पर गिर जाने से 5 जवानों की मौत हो गई. जबकि 4 जवान लापता बताए जा रहे हैं. उनका पता लगाने के लिए सेना का सर्च आपरेशन शुरु हो गया है. ये घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है. अभी इस पर विस्तृत रिपोर्ट आना है.