भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार नर्मदा जयंती-3 फरवरी पर होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर अपर मुख्य सचिव, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी दीपक खाण्डेकर ने अनूपपुर, मण्डला, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, हरदा, देवास, खण्डवा, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, डिण्डौरी और खरगोन कलेक्टर से कहा है कि नर्मदा नदी की स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी घाटों पर नर्मदा जल से भरे विसर्जन कुण्ड और कचरा पेटी अनिवार्य रूप से रखवायें. प्लास्टिक के दीप-दान पर रोक लगाते हुए पत्ते पर आटे के दीपदान का प्रचार-प्रसार कराएं.
प्रतियोगी होंगे पुरस्कृत
नर्मदा जयंती पर होने वाली जिला स्तरीय नर्मदा भजन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली भजन मंडली को क्रमश: 50 हजार, 30 हजार और 20 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा.