नई दिल्ली,इस साल मार्च-अप्रैल में राष्ट्रपति के हाथों मिलने वाले पद्म सम्मानों का ऐलान किया गया है.जिसमें 89 हस्तियां शामिल हैं.इसमें दिवंगत भाजपा नेता सुंदरलाल पटवा के अलावा वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के नाम शामिल हैं. उन्हें पद्मविभूषण प्रदान किया गया है. घोषित पुरस्कारों में 7 पद्म विभूषण, 7 पद्म भूषण और 75 पद्म श्री शामिल हैं. पद्म श्री में 8 खिलाड़ी भी हैं.
पद्म विभूषण मप्र के 3 लोगों को दिया गया हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा, इन्दौर से डॉ. भक्ति यादव और पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के टीचर व सामाजिक कार्यकर्ता आलोक सागर शामिल हैं. पद्म विभूषण सम्मान पाने वालों में स्व. सुंदरलाल पटवा, शरद पंवार, मुरली मनोहर जोशी, स्व. पी.ए. संगमा, गायक येशुुदास, सदगुरु जग्गी वासुदेव, उडप्पी रामचंद्र राव हैं. इसी प्रकार सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाने वाले मेजर मोहित सूरी को कीर्ति चक्र व 5 अन्य जवानों को शौर्य चक्र से गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा
इन्हें पद्मश्री
विराट कोहली, दीपा करमाकर, श्रीजेश, मरियप्पन , दीपा मलिक, विकास गौड़ा और ब्लांइड क्रिकेटर शेखर नायक .पिछले साल राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित हो चुकीं रियो ओलंपिक की कांस्य विजेता साक्षी मलिक और जिमनास्ट दीपा को भी पद्मश्री के लिये चुना गया है.