नई दिल्ली, अमेरिका के नवागत राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मंगलवार की देर रात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बातचीत की.उन्होंने 20 जनवरी को अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार की शपथ ली थी. मोदी उन पांच लोगों में शामिल हैं,जिनसे शपथ के बाद ट्रंप ने चर्चा की. अमेरिकी राष्ट्रपति उन पांच लोगों से सर्वप्रथम चर्चा कर रहे हैं. जिन्होंने उन्हें सबसे पहले बधाई दी थी.इसके पहले 21 जनवरी को ट्रंप ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो से भी बात की थी. ट्रंप और मोदी के बीच चर्चा से भारत और अमेरिका के संबंध और बेहतर होंगे तथा उनमें मजबूती आएगी. चुनाव अभियान के समय ट्रंप ने सत्ता संभालने पर इस्राइल के साथ भारत से भी संबंधों को मजबूत करने की बात कही थी.
इधर,ट्रंप भारतीय मूल के अमेरिकियों से कहते रहे हैं कि हम और बेहतर दोस्त बनेंगे मैं चीजों को बेहतर करूंगा वे सबसे अच्छे दोस्त होंगे. ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने के उत्साह दिखाते रहे हैं,उन्हें उर्जावान नेता भी कह चुके है.