सागर, सेना भर्ती के लिए आए लोगों द्वारा मकरोनिया और हाईवे पर उपद्रव कर पत्थरबाजी करने से राहगीरों के घायल होने बसों के कांच फूट जाने से मंगलवार को सनसनी फैल गई. इस पिछले पांच रोज से सेना भर्ती के दौरान उपद्रव थमने का नाम नहीं ही नहीं ले रहा है.
अधिकांश उपद्रवी मुरैना भिंड और ग्वालियर से आए बताए जा रहे हैं. जिन्होंने रेलवे स्टेशन पर भी पथराव कर दिया. यहां के शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में करीब एक सप्ताह से सेना भर्ती का शिविर लगा हुआ है. जिसमें जिसमें बड़ी तादाद में लोग आए हैं.बताया जाता है कि ये लोग चयन में असफल रहने पर उपद्रव शुरु कर देते हैं. सागर स्टेशन पर एक महिला और उसके बच्चे को पथराव में चोटे आई है,वहीं मकरोनिया हाईवे पर उपद्रव से आधा दर्जन बसों के कांच फूट गए और एक बस चालक मो. नसीम को भी चोटे आई. पुलिस द्वारा पथराव कर रहे युवकों को खदेडने पर उन्होंने पुलिस बल पर भी पथराव कर दिया.