भोपाल, प्रदेश का पहला आंत्रप्रन्योरशिप विकास केन्द्र मंगलवार को राजधानी के गोविन्दपुरा स्थित आई.टी.आई. में शुरू हुआ. तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास राज्य मंत्री दीपक जोशी ने इसका लोकार्पण किया.
इस केन्द्र की स्थापना के साथ छात्रों व नव उद्यमियों के लिये नियमित परामर्श सत्र आयाजिम किए जा सकेंगे. आई.टी.आई. में अध्ययनरत इच्छुक छात्रों को स्टार्टअप प्रक्रिया से परिचित करवाने के लिये तीन-दिवसीय उद्यमिता उन्मुखीकरण होगा. उद्योग संरक्षण के माध्यम से नव-उद्यमियों को बाजार का व्यवहारिक ज्ञान एवं उद्योग संचालन संबंधित मार्गदर्शन दिया जा सकेगा.
उद्योगों की जरूरत का प्रशिक्षण
मंत्री जोशी ने कहा कि सभी बड़े शहर में उद्योगपतियों से चर्चा कर उनकी जरूरत के अनुसार आई.टी.आई. में प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा. मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया की कल्पना को इस तरह के केन्द्र से साकार किया जा सकेगा.