जम्मू, जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना ने सीमापार से घुसपैठ कर रहे एक आतंकवादी को मुइभेड़ में मार गिराया. नियंत्रण रेखा पर मंगलवार सबेरे घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की हलचल पर गोलीबारी करनी पड़ी. उसी दौरान आतंकवादियों ने स्वचालित हथियार से हमला कर दिया.
फिर जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया. जबकि दूसरा आतंकी पाक के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ भाग गया. खुफिया एजेंसियों ने सेना को 26 जनवरी के आसपास आतंकवादी हमले की सूचना दी थी.
सेना ने नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी गतिविधियों और घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम करने के लिये चौकस नजर रखी है.