गुना,आखिरकार 6 माह की कवायद के बाद गुना पुलिस को वित्तमंत्री जयंत मलैया के रिश्तेदार के घर डकैती डालने वालों को पकड़ ही लिया. पुलिस ने इसके पहले खुरई में डकैती डालने वाले कुख्यात पारदी बदमाश राजू पारदी सहित उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है.
जिले की कोतवाली पुलिस, कैंट और झागर पुलिस की ये मिलीजुली कार्रवाई थी जिसमें वो पकड़ा गया है.उनके पास से हथियार भी पकड़े गए हैं. इन्हीं आरोपियों ने हरिपुर रोड पर नर्सो के साथ मारपीट और किशनगढ़ में कंट्रोल संचालक के घर पर गोलियां बरसाई थी. आरोपियों को डकैती की योजना बनाते समय पुलिस ने हाइवे स्थित चिंताहरण मंंदिर के पीछे स्थित जंगल से पकड़ा. पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर जिले में हुई अन्य अपराधों के सिलसिले में इनसे पूछताछ कर रही हैै. एसपी अविनाश सिंह के मुताबिक सूचना मिलने के बाद कैंट, कोतवाली, और झागर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करने के बाद मौके से पांच पारदियों को गिरफ्तार कर लिया. करीब एक किमी जंगल में चलकर पुलिस की तीन टीमों ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया . इन्होंने पूछताछ में कई घटनाओं को कबूल लिया है.