भोपाल,जिला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है.
जिला बार एसोसिएशन के सभागार में शाम पांच बजे निवृत्तमान पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश व्यास सहित उपाध्यक्ष सपना चौधरी , सचिव डॉ. पीसी कोठारी , सह सचिव कपिल मेहरा , पुस्तकालय अध्यक्ष प्रकाश रावत और कोषाध्यक्ष मयूर चालीसगांवकर को कार्यभार का हस्सतांतरण कर दिया.
चुनाव अधिकारी हरीश मेहता तथा दूसरे चुनाव अधिकारी लईक खान खालिद हफीज और आनंद तिवारी
सहित अन्य चुनाव अधिकारियों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को उनके निर्वाचन सर्टिफिकेट प्रदान किए.
इस मौके पर चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए राजेश व्यास ने कहा कि बार एसोसिएशन के संविधान में संशोधन किया जाएगा. उसे अधिक उपयोगी तथा वकीलों के हित के अनुरूप किया जाएगा. उन्होंने राजधानी में हाईकोर्ट की बैंच अथवा सर्किट बैंच की स्थापना का प्रयास करने और अदालत में मल्टी लेबल पाॢकंग की स्थापना का प्रयास करने की बात भी कही.