होशंगाबाद,केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पिछले दिनों ऋषिकेश की सभा में दिखाए फटे कुर्ते पर उसे नया फैशन बताते हुए तंज कसा है. रविवार को उमा होशंगाबाद में नर्मदा दर्शन करने के लिए कुछ समय रुकी थी. जहां पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि इन दिनों घुटनों के ऊपर फटी हुई जींस फैशन में है. अब इसी प्रकार कुछ दिनों में राहुल का फटा हुआ कुर्ता फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की फैशन डिजाइन में बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरासत संभालने वाले बड़े घरों के लोगों को इस तरह दिखावा नहीं करना चाहिए.
वे यहीं नहीं रूकी उन्होंने कहा कि फटे कुर्ते को देखकर लोग यह नहीं मानते की आप गरीब हैं. आप गरीब बनो भी मत. फटे कुर्ते दिखाने की जगह गरीबों से संवेदना रखो. वह बोली कि महात्मा गांधी दलित वर्ग में पैदा नहीं हुए थे. वे वणिक वर्ग में पैदा हुए थे, लेकिन दलितों के प्रति उनकी संवेदना पूरे विश्व में अलग पहचान रखती है. गरीब दिखने के लिए फटे कुर्ते पहनना जरूरी नहीं है. उत्तरप्रदेश चुनाव में कांग्रेस और सपा के गठबंधन को केंद्रीय मंत्री ने हारे हुए लोगों का गठबंधन बताया . उन्होंने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. अखिलेश भी एक-दो सीट ही ला सके. पांच सालों में सपा के राज में आपराधीकारण और लूट मची है. इस समय सपा के खिलाफ माहौल बना है. कांग्रेस पहले से ही पिटी हुई है. इस कारण बीजेपी की सरकार ही यूपी में बनेगी.