हीराखंड बेपटरी ,37 की मौत

जगदलपुर, प्रभु की ट्रेन एक बार फिर बेपटरी हो गई है. इस बार जगदलपुर और भुवनेश्वर के बीच चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस कुनेरू स्टेशन के पास बेपटरी हो गई,उसके 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 37 लोगों की मौत की खबर है. कुनेरू आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में आता है.जहां शनिवार-रविवार की दरमियानी रात यह हादसा हुआ.
कुनेरू स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम 37 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं 50 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर है,हादसे में मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है क्योंकि एस-8 और एस-9 डिब्बों में कई लोग फंसे हुए है. ये दोनों डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये है.जहां हीराखंड एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई वह जगह ओडिशा के रायगढ़ से 35 किलोमीटर दूर एपी के विजयनगरम जिले में आता है. यह ट्रेन शनिवार की शाम 3 बजे जगदलपुर से चलकर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर तक आती है. हादसे में ट्रेन का इंजन 1 लगेज वैन, 2 जनरल डब्बे, 2 शयनयान श्रेणी के डिब्बे और थ्री तथा टू एसी एक-एक डिब्बे पटरी से उतरे. जहां हीराखंड बेपटरी हुई वह हिस्सा माओवाद से प्रभावित रहा है. घटना स्थल पर राहत और बचाव के काम शुरु हो गए थे जो लोग डिब्बों में फंसे हैं. उन्हें निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.उधर,रेल मंत्रालय ने कहा कि चार राहत वैन घटनास्थल पर भेजी गई हैं. रेल मंत्रालय ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.इस बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे में मारे गये लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. उन्होंने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये,गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *