भोपाल, तमिल एसोसिएशन (बीटीए) ने पोंगल पर्व के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम ‘पोंगल विझा 2017’ का आयोजन भोपाल के गोविंदपुरा, भेल स्थित कैरियर कॉलेज प्रेक्षागार में किया. पोंगल का शाब्दिक अर्थ है ‘उफनना’. किसानों के लिए सूर्य ही सबसे बड़े देवता हैं. इसलिए सूर्य की पूजा इस पर्व का प्रमुख अंग है. यह तीन दिनों तक मनाया जाता है.‘पोंगल’ तमिलनाडु का फसलों से संबंधित त्योहार है. सौर पंचांग के अनुसार, पोंगल पर्व पौष मास की प्रथम तिथि को मनाया जाता है. इसे मूल रूप से किसानों का पर्व कहा जाता है, किन्तु समाज का हर वर्ग इसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाता है. किसान की आंखें इन्हीं दिनों में अपनी मेहनत का सुफल देखती हैं. धान, गन्ने , केले, नारियल, पान, कटहल, हल्दी इत्यादि फसलों से खेत-खलिहान, घर-आंगन भर जाते हैं.
भोपाल तमिल एसोसिएशन के अध्यक्ष एम. राजी ने बताया कि मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद तिरु इला गणेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कार्यकम में भाग लेने वाले सभी आगंतुकों को पोंगल पर्व की बधाई दी. गणेशन ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भोपाल तमिल एसोसिएशन को बधाई देते हुए ऐसी सामूहिक गतिविधियों को सामाजिक समरसता बनाये रखने के लिए आवश्यक बताया.
परिचय सत्र एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किया गया.