चैन्नई,राज्यपाल विद्यासागर द्वारा जलीकट्टू से संबंधित अध्यादेश को मंजूरी के बाद रविवार को तमिलनाडु इसका आयोजन किया गया. पुडुकोट्टई जिले में 2 की मौत हो गई जबकि 28 अन्य घायल हुए.जिनका उपचार कराया जा रहा है.
उधर, मदुरई में प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की भी मौत हो गई. पुडुकोट्टई जिले में जलीकट्टू का आयोजन देख रहे थे उस दौरान लोग जमा हुए थे जहां हादसे दो की जान गई.सांड ने उनपर सींग से हमला कर दिया था. वहीं मदुरई में चंद्रमोहन नाम के 48 साल के व्यक्ति की मौत प्रदर्शन के दौरान डिहाइड्रेशन से हुई.