सीहोर, इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर खोखरी गांव के पास रविवार को कार असंतुलित होकर पलट गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर हैं.
भोपाल की राजेन्द्र नगर कालोनी में रहने वाला परिवार किराये की कार से बडवाह जा रहा था. इसी दौरान खोखरी गांव के पास कार असंतुलित होकर पलट गई जिससे उषा रेयकवार, उनकी बेटी पूजा और भतीजे श्रेय (5) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि संदीप रेयकवार और कार चालक विजय ङ्क्षसह गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस ने वाहन से शव और दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है. रैकवार ने बताया कि उनकी छोटी बहन निशा की शादी 16 जनवरी बडवाह में हुई थी जिसे लेने वह परिवार के साथ इंदौर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया.
कार पलटी मां-बेटी व भतीजे की मौत
