पटना, बिहार को नशामुक्त बनाने शराबबंदी के समर्थन को पटना में ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाई गई जिसमें करीब 2 करोड़ लोगों ने भाग लिया. नीतीश कुमार और लालू यादव सरीखे दिगगजों ने अभियान में हिस्सा लिया.
दोपहर 12:15 से 1 बजे के दरमियान बनी मानव श्रृंखला में अधिकांश राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल थे. मानव श्रृंखला की तस्वीर लेने खातिर तीन उपग्रहों तथा 40 ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया जिसमें एक विदेशी तथा दो इसरो के हैं. इधर,बिहार सरकार ने चार हेलीकॉप्टरों से एरियल फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की है. इस बीच मानव श्रृंखला के कार्यक्रम में नालंदा में 15 स्कूली बच्चे बेहोश हो गए.