भोपाल ,छात्र संसद द्वारा पुणे महाराष्ट्र में आयोजित 7 वे वार्षिक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की प्रथमबार की विधायक श्रीमती पारुल साहू को आदर्श युवा विधायक पुरस्कार वर्ष 2016 से समानित किया गया हे। भारतीय छात्र संसद दस हज़ार से ज्यादा छात्रों का एंव युवाओ का वार्षिक समागमन है। जिसका उदेश्य भारत में लोकतंत्र की मज़बूती एंव युवाओ की भागीदारी को भड़ाना हे। भारतीय छात्र संसद को भारत सरकार के खेल एंव युवा कल्याण मंत्रालय ,महारष्ट्र सरकार को तकनिकी शिक्षा मंत्रालय एंव यूनेस्को के सहयोग से भारत की 450 विशवविद्यालय से हज़ारो राजनैतिक एंव सामाजिक क्षेत्र से जुड़े क्षेत्र से जुड़े छात्रों का एक वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाता है।