इस्लामाबाद, भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्टइक के बाद गलती से लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर पाकिस्तान पहुंचन वाले भारत के जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण को शनिवार को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया .
वाघा सीमा पर पाकिस्तान ने चंदू को भारत को सौंपा. पाकिस्तान आरोप लगा रहा है कि अपने सीनियर अधिकारियों के बुरे बर्ताव की वजह से वह नाराज चल रहा था. जिसकी वजह से उसने एलओसी पार की थी. दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत में चंदू की रिहाई पक्की हो गई थी. गौरतलब है 29 सितंबर को जब उसके बार्डर पार करनेे की बात सामने आई थीं. तब भारतीय सेना ने कहा था कि गलती से एक-दूसरे के इलाके में जाना कोई असामान्य घटना क्रम नहीं है.