नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग ने साफ शब्दों में कहा कि अगर उन्होंने संयम नहीं बरता तो फिर उनके दल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है.उन्हें रिश्वत संबंधी टिप्पणी की वजह से आयोग का गुस्सा झेलना पड़ा है. उन्हें आगे भाषणों में संयम रखने को कहा गया है.
आयोग ने सख्त लहजे में कहा कि आगे अगर इस तरह की गलती दोहराकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ तो फिर आयोग इलेक्शन सिंबल्स ऑर्डर ऐक्ट के पैरा 16 में पार्टी और संहिता का उल्लंघन करने वाले दोनों के ही खिलाफ कार्रवाई करने गुरेज नहीं करेगा.
क्या है पैरा 16 पैरा-16 में आयोग आचार संहिता के उल्लंघन पर दल की मान्यता खत्म या निलंबित कर सकता है.
क्यों हुआ विवाद
केजरीवाल ने गोवा मेंचुनावी रैली लोगों से कहा कि वे कांग्रेस और बीजेपी से पैसे तो ले लें पर वोट आम आदमी पार्टी को ही दें. उन्होंने महंगाई को ध्यान में रखते हुए लोगों 5000 के बजाय 10000 रुपए मांगने को का वह भी नए वोटों में.इसी टिप्पणी से वे अपने विरोधियों के निशाने पर आ गए.