लखनऊ,बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार को भाजपा और आरएसएस पर जमकर बरसी. उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करने का प्रयास करने वाले भाजपा और संघ को उत्तरप्रदेश के चुनाव नतीजों के बाद ये पता चल जाएगा कि उनकी ये मंशा कभी पूरी नहीं हो पाएगी.
उन्होंने पत्रकार-वार्ता कर अपने विरोधी राजनीतिक दलों पर जहर उगला और कहा कि कांग्रेस को तो यूपी में टिकट देने के लिए लोग ही नहीं मिल रहे हैं. जबकि हालिया घटनाक्रमों के बाद समाजवादी पार्टी नेताओं और अखिलेश यादव का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है.अखिलेश सरकार पर राज्य की कानून व्यवस्था बर्बाद कर देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जुल्म ज्यादती बढ़ी है,जिससे लोागों में खौफ है.उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे दागी और अराजक तरीके से शासन चलाने वाले लोगों को वोट देंगे. बसपा सुप्रीमों ने कहा कि अखिलेश सरकार के रहते यूपी में 500 से ज्यादा छोटे-बड़े दंगे हुए हैं. सपा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब उसका सत्ता में लौटना असंभव है. उसने दागियों को टिकट देकर अपना असली चेहरा दिखा दिया है.