नई दिल्ली, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिन भर काफी व्यस्त रहेंगे. वह तीनों सेनाओं के प्रमुखों से चर्चा करेंगे.समझा जाता है इस दौरान वे सुरक्षा हालातों की समीक्षा करेंगे. उन्हें सशस्त्र बलों के बीच तालमेल बना रहे इसके लिए नए जिम्मेदार अफसर का पद निर्मित करने पर प्रेजेंटेशन दिया जा सकता है.
दरअसल,शनिवार को देहरादून में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस हो रही है.जिसमें तीनों सेनाओं के कमांडर रैंक के सभी अफसरों को रक्षा मंत्री की मौजूदगी में प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. वहां नवल चीफ सुनील लांबा, थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा के अपने-अपने शीर्ष सैन्य बलों की कमान संभालने के बाद पहली बार कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेना का मौका मिला है.