ओरछा,मप्र के दौरे पर आए कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश ओरछा में रामराजा सरकार के दरवार में पूजा अर्चना करने के बाद पृथ्वीपुर भी आए। बुंदेलखंड के इस अंचल के दौरे की खास बात ये रही कि उन्होंने कार्यकर्ताओ से स्वागत करने के बजाय मिशन 2018 में जुटने को कहा ताकि सरकार बनाने की तैयारी अभी से शुरु हो सके.उन्होंने कार्यकत्ताओं से चुनावी तैयारी में अभी से जुटने को कहा है. इसके पहले के दौरों में ये बात नहीं थी जो इस बार दिखाई दी.उनकी अगवानी के लिए भी ओरछा और पृथ्वीपुर में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे.