भोपाल,भाजपा चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने दिल्ली गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से शिवाजी स्टेडियम तक एयरपोर्ट मेट्रो लाइन से सफर किया. चौहान के साथ केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार भी थे.
मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार शाम को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने भोपाल से विमान द्वारा रवाना हुए. दिल्ली एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे एयरपोर्ट मेट्रो लाइन से सफर करेंगे. उन्होंने आम आदमी की तरह मेट्रो की टिकिट खरीदी और मेट्रो में बैठे.चौहान को शिवाजी मेट्रो स्टेशन पहुँचने में मात्र 19 मिनिट लगे. वे वहाँ से उतरकर अशोका रोड स्थित भाजपा कार्यालय 10 मिनिट में पहुँच गये.चौहान ने कहा कि इस यात्रा से उनके समय में बचत हुई और वे समय से बैठक में पहुँच सके. इस दौरान नई दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन के आवासीय आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने भी मेट्रो से यात्रा की.