उज्जैन,उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो.चिंतामणि मालवीय के प्रयास से इंदौर-रीवा-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन 11704 के समय चक्र में परिवर्तन किया गया है. अब यह गाड़ी 25 जनवरी से इंदौर से रात 8.55 पर चलकर 11.00 बजे उज्जैन आएगी जहां से बेरछा, शुजालपुर, सिहोर, बैरागढ़ होते हुए अगले दिन दोपहर 12.15 बजे रीवा पहुचेगी. वापसी में रीवा से यह ट्रेन रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर लगभग 1 बजे उज्जैन आएगी. रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के नए समय चक्र का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
अभी यह ट्रेन सुबह 6.35 बजे उज्जैन से चलकर रात्रि 10.30 बजे रीवा पहुँचती थी जिस कारण यात्री इस ट्रेन का समय चक्र बदलने की लगातार मांग कर रहे थे . रात्रिकालीन ट्रेन होने के बाद इसमें जनरल के अलावा स्लीपर और थर्ड एसी श्रेणी के कोच लगेंगे.उज्जैन से यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार जबकि रीवा से रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी. इस ऐतिहासिक और स्वर्णिम सौगात से इंदौर, देवास, उज्जैन, भोपाल, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना आदि क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.