लखनऊ,सपा और कांग्रेस के गठबंधन की खबरों के बीच यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा प्रचार नहीं करेंगी. इसकी वजह उनकी मां सोनिया गांधी का खराब स्वास्थ्य बताया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को इस बारे में स्पष्ट तौर पर बता दिया गया है.
इधर,प्रियंका राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी और सोनिया के रायबरेली में केवल एक -एक जनसभा को सम्बोधित करेंगी. वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अति महत्वपूर्ण रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्र में सुश्री वाड्रा के लगभग सभी विकास खण्ड में जनसभा को सम्बोधित करने के बावजूद पार्टी ने दस में से केवल दो सीटों पर विजय हासिल की थी. संभवत: वह 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रचार अभियान में मदद करेंगी.