नई दिल्ली,शुक्रवार को संसद की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी के सामने पेश हुए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा है कि देश में कैश की किल्लत जल्द दूर हो जाएगी.
उन्होंने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति सुधारने के प्रयास हो रहे हैं. वह नोटबंदी के बाद के असर को बताने के लिए आए थे. पटेल ने पीएसी को बताया कि वित्तीय खुफिया यूनिट और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अनियमित डिपॉजिट की जांच कर रही हैं. जबकि शहरी इलाकों में नोटबंदी के बाद उपजे नकदी संकट का करीब-करीब समाधान हो चुका है. अब सिर्फ ग्रामीण इलाकों में नकदी संकट को दूर करने की कोशिश की जा रही है. आरबीआई गवर्नर ने पीएसी को बताया कि नोटबंदी का असर थोड़े समय के लिए जीडीपी पर पड़ा है, पर लंबे समय में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. उर्जित पटेल ने बताया कि बैंकों और सर्विस प्रदाताओं से बात कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कॉस्ट को कम करने की कोशिश की जा रही है.