चेन्नई,तमिलनाडू के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने शुक्रवार को कहा कि जल्लीकट्टू जल्द ही तमिलनाडु में लौट आएगा. क्योंकि इस पर सरकार अध्यादेश ला रही है. जिसका ड्राफ्ट गृह मंत्रालय को भेजा गया है. इस वक्तव्य के बाद उन्होंने मरीना बीच पर चार रोज से प्रदर्शन कर रहे लोगपों से घर लौटने और प्रदर्शन रोकने की अपील की है. इधर,शुक्रवार केंद्र सरकार द्वारा आग्रहर करने पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्लीकट्टू पर फैसला एक हफ्ते के लिए टाल दिया है. दरअसल, तमिलनाडू के मुख्यमंत्री इस मसले पर अध्यादेश लाने के विकल्पों पर वकीलों और केंद्र सरकार के संग वार्ता के लिए गुरूवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे. उन्होंने कहा कि अध्यादेश का डफ्ट तैयार है जिसे गृहमंत्रालय को भेजा गया है राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद राज्य सरकार आदेश दे सकती है.
सरकार को उम्मीद रविवार को है कि अध्यादेश राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ उन्हें वापस मिल जाएगा.