वाशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश को अस्वस्थ हो जाने के कारण कल अचानक हॉस्टन स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुश के कार्यालय प्रमुख जीन बेकर के हवाले से यह खबर दी गई है. हालांकि बुश को किन कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है. बुश की पत्नी तथा अमेरिका पूर्व प्रथम महिला बारबारा बुश को भी शरीर में दर्द और खांसी की शिकायत के बाद एहतियातन इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुश के कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ जीन बेकर ने बताया कि 92 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति यहां मेथडिस्ट अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत स्थिर है और उनमें सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि बुश को अगले दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाने और उनके घर आ जाने की उम्मीद है. बुश अमेरिका के सबसे बुजुर्ग जीवित पूर्व राष्ट्रपति हैं. साल 2015 में गिर जाने की वजह से उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई थी, जिसके बाद उन्हें करीब एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. वह पार्किन्संस बीमारी के एक प्रकार से पीडि़त हैं और चलने-फिरने के लिए व्हील चेयर का इस्तेमाल करते हैं.