धामनोद, शासकीय अस्पताल में लगने वाले साप्ताहिक नसबन्दी शिविर में इन्दौर से आपरेशन करने आये डॉक्टर और गेट पर तैनात चौकीदार के बीच कार की पार्किंग पर बहस ने बड़ा रुप ले लिया. इस घटना में चौकीदार राजेन्द्र पिता भानुराम गोयल को सिर में चोट आने से शासकीय अस्पताल में भर्ति कराया गया. कथित तौर डॉक्टर द्वारा चौकीदार के संग मारपीट की गई.
इधर घटना के बाद कुछ आक्रोशित लोगों ने डॉ. हेमन्त कंसल की कार में तोडफ़ोड़ भी कर दी. चौकीदार की शिकायत पर डॉक्टर कंसल के खिलाफ मारपीट सहित प्रकोष्ठ की धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ.
गुरुवार को नसबन्दी शिविर के दौरान हमेशा की तरह डॉ. हेमन्त कंसल एमएस (महिला रोग विशेषज्ञ), इन्दौर जो कि महिलाओं के आपेशन के लिए आते हैं. जैसे ही वे गेट से अपनी कार को लेकर दाखिल होने लगे तो गेट पर मौजुद चौकीदार ने उन्हें वाहन को परिसर में खड़ा करने से मना किया. इस बात को लेकर डॉक्टर और उसके बीच कुछ झुमा झटकी हुई.