नई दिल्ली, रिलायंस जियो 4जी सर्विस के क्षेत्र में धूम मचाने के बाद अब ऑटोमोबाइल क्षेत्र से भी जुडऩे जा रही है.
कंपनी एक ऐसा उपकरण पेश करने जा रही है, जो वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करेगा और साथ ही गाड़ी के मालिक को मोबाइल एप के जरिए ईंधन और बैटरी के बारे में भी अलर्ट करेगा.
रिलायंस जियो के एक सूत्र ने जानकारी दी कि रिलायंस जियो कार से जुड़े उपकरण के साथ तैयार है. इसमें कई खूबियां हैं. मसलन चोरी के दौरान आपकी कार रुक जाएगी. साथ ही, कार कहां जा रही है, इसके बारे में मालिक को अलर्ट भी मिल जाएगा. इसके अलावा कार में वाईफाई की सुविधा होगी और कार को ढूंढा भी जा सकेगा. कार मालिक को इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जियो सिम का इस्तेमाल करना होगा.
जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस संबंध में वाहन कंपनियों से बात कर रही है और जल्द से जल्द इसे मार्केट में उतारने की तैयारी में है. इस उपकरण की कीमत करीब 2,000 रुपये आंकी जा रही है.