नई दिल्ली,केंद्रीय बजट पेश करने की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. वह एक फरवरी को ही पेश किया जाएगा. जबकि विधानसभा चुनावों वाले राज्यों के लिए बजट में कोई तोहफा नहीं होगा. हालांकि विपक्ष सरकार से बजट चुनाव बाद पेश करने की मांग कर रहा है.
इस पर चुनाव आयोग के सामने विपक्षी सदस्य गुहार लगा चुके हैं. उधर, सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दाखिल की गई है. सूत्रों के अनुसार बजट की तारीखों में फेरबदल नहीं होगा. विपक्ष तर्क देकर कह रहा है कि यूपीए सरकार के दौरान चुनाव की स्थिति में बजट देर से पेश किया जा चुका है.
इधर, आयोग इस पर विचार कर रहा है. वह शीघ्र ही इस पर निर्णय ले सकता है. सुप्रीम कोर्ट में भी इसे लेकर एक याचिका दाखिल की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय बजट पेश करने की कार्यवाही स्थगित करने के लिये दायर याचिका के समर्थन में सामग्री और कानूनी प्रावधान पेश करने का निर्देश दिया है.