पेट्रोलियम मंत्री के भाई की गैस एजेंसी पर छापा

कटक , केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भाई सौमेंद्र प्रधान के खिलाफ ओडि़शा पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने जालसाजी का मामला दर्ज किया है ,उनके अलावा तीन और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सतर्कता निदेशक आरपी शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, सौमेंद्र प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी), 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि सतर्कता विभाग की पांच सदस्यीय टीम ने अगुंल व तलचर में प्रधान की गैस एजेंसी पर छापे मारे. यह कार्रवाई सोमवार शाम लगभग ढाई घंटे चली. उल्लेखनीय है कि मिलावट व कालाबाजारी के कथित आरोपों के बाद सतर्कता विभाग की टीम ने 14 जनवरी को अनेक पेट्रोल पंपों व रसोई गैस एजेंसियों के यहां छापे मारे थे. इनमें से एक प्रधान के भाई की है. अधिकारी ने कहा कि तलचर की प्रधान गैस सर्विसेज के प्रोपराइटर सौमेंद्र प्रधान, उनके दो कर्मचारियों व नजदीकी गैस सिलेंडर गोदाम के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
क्या कहा प्रधान ने
वहीं पेट्रोलियम मंत्री प्रधान ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो कानून अपना काम करेगा. प्रधान ने कहा, ‘‘कानून से ऊपर कोई नहीं है. चाहे वह कोई हो.’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें कानून के तहत छापेमारी करती हैं. इस तरह की कार्रवाई को तार्किक अंजाम तक पहुंचाया जाना चाहिए। चाहे यह दोषी को सजा देने की बात हो या निर्दोष को बरी करने की. प्रधान ने कहा, ‘‘राज्यों के पास आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत छापेमारी तथा कार्रवाई का अधिकार है. उन्होंने यह किया है अब इसे तार्किक अंजाम तक पहुंचाया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *