इंदौर,देश में सोने के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. उसके ऊंचे भाव की खरीदारी को अच्छा कहा जा रहा है. कारोबारी समाज का कहना है कि सोना 2 महीने का ऊपरी स्तर छू चुका है. ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1212 डॉलर प्रति औंस व चांदी 1696 सेंंट पर है. डॉलर में दबाव से सोने को सपोर्ट मिला है और इसके साथ चांदी में भी तेजी का रुख है। घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 28620 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 41160 रुपये के आसपास नजर आ रही है.
इंदौर सराफा- सोना कैडबरी (99.50) 29300 सोना टंच (पक्का रवा) 29250, कच्चा रवा 29200 रुपए दस ग्राम, चांदी (9999) 41300, चांदी चौरसा (एसए) 4100, चांदी टंच (कच्ची) 40900 रुपए प्रति किलो रही. चांदी सिक्का 600-650 (प्रति नग) रहा.