छिंदवाड़ा. कटनी से स्थानांतर के बाद छिंदवाड़ा की पुलिस कप्तानी संभाल रहे गौरव तिवारी ने कहा कि उनकी चार साल की नौकरी में अब तक उन पर किसी प्रकार का कोई राजनीतिक दबाव नहीं रहा. तिवारी ने नोटबंदी के बाद कटनी में एक्सिस बैंक में कथित तौर पर हवाला की करोडों की काली राशि को सफेद किए जाने के मामले में जांच शुरू की थी.महज कुछ ही महीने कटनी के पुलिस अधीक्षक के तौर पर काम करने वाले तिवारी का इसी बीच स्थानांतरण हो गया.माना जा रहा था कि उनका स्थानांतरण राजनीतिक दबाव के चलते किया गया है. दो दिन पहले जिले का प्रभार संभालने वाले वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री तिवारी ने इस बारे में पूछे जाने पर बातचीत में कहा कि पिछले चार साल की नौकरी के दौरान उन पर किसी प्रकार का राजनैतिक दबाव नहीं आया, कटनी से स्थानांतरण एक रुटीन प्रक्रिया ही है, अगर किसी दबाव में ट्रासंफर किया गया है तो यह तो वरिष्ठ अधिकारी ही बता सकते हैं.
उनके स्थानांतरण को लेकर कटनी की जनता द्वारा पिछले लगभग 10 दिन से आंदोलन और विरोध-प्रदर्शन करने के संबंध में उन्होंने कहा कि वे जनता के आभारी हैं और इससे उनका मनोबल बढा है.वहीं हवाला मामले पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण में चार प्राथमिकियां दर्ज की गईं थीं, जांच के बीच ही उनका स्थानातंरण हो गया, अब आगे की जांच वहां पदस्थ नए पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला करेंगे.