मल्हारगढ़, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ मेंं रविवार की रात दीवार ढहने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी. वही बच्चो की मां गंभीर अवस्था में है. यह हादसा मल्हारगढ़ के धनगर मोहल्ले में रविवार रात करीब 11 बजे हुआ। मजदूरी कर गुजर बसर करने वाला नीलेश मौरे का परिवार कमरे में सो रहा था. तभी अचानक मकान की एक दीवार भरभराकर गिर गयी. दीवार के मलबे और पतरो की चपेट में आने से बेटे कुलदीप पिता नीलेश मौरे 12 साल और बेटी रानू मौरे 9 साल की दर्दनाक मौत हो गयी. वही माँ लीलाबाई पति नीलेश मौरे 30 साल को गंभीर हालत में मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं.
बाल बाल बच गया नीलेश – बताया जाता हैं कि नीलेश का परिवार काफी गरीब होकर एक कमरे में रहता हैं। रात को छ्त पर बिल्लियों के लडऩे की आवाज सुनकर नीलेश उन्हें भगाने के लिए उठा था, जैसे ही उसने दरवाजा खोलकर बाहर निकला, वैसे ही मकान की दीवार ढह गयी। नीलेश इस वजह से बाल बाल बच गया। मकान की दीवारे आधी कच्ची और आधी पक्की बतायी जा रही हैं.