उदयपुर गुजरात के पटेल आन्दोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल उदयपुर होते हुए गुजरात की सीमा में प्रवेश कर गये. उदयपुर के एसपी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि हार्दिक पटेल सुबह नौ बजे उदयपुर से गुजरात के लिए रवाना हुए. पटेल अपने साथियों के साथ गुजरात सीमा में प्रवेश कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि ऐहतियात के तौर पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस दल भी गुजरात सीमा तक गया.
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पटेल आन्दोलन के अग्रणी नेता हार्दिक पटेल ने छह महीने का समय उदयपुर में बिताया. हार्दिक पटेल गत 14 जनवरी को देलवाड़ा थाने में विचाराधीन मामले में पुलिस के नोटिस पर पूछताछ के लिए देलवाड़ा थाने में पेश हुए थे. देलवाड़ा थाने में हार्दिक पटेल और दस अन्य लोगों के खिलाफ 21 जुलाई 2016 को नेगडिय़ा टोल नाके पर टोल शुल्क के सवाल पर कथित रूप से अभद्रता करने और धमकी देने का मामला दर्ज है.