श्रीनगर, सुरक्षा बलों ने रविवार देर रात अनंतनाग जिले के पहलगाम में मुठभेड़ के बाद हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकी मार गिराए . उनसे तीन एके राइफल और हथियार भी बरामद किए गए हैं. यह सर्च आपरेशन पहलगाम क्षेत्र के अवूरा गांव में किया गया जहां कि आतंकियों के होने की खूफिया जानकारी सैन्य बलों को मिली थी.
तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने गोलियां चलाना शुरु कर दिया. बदले मेंं सुरक्षा बलों को भी गोलीबारी करनी पड़ी. जिसके बाद बिजबेहरा इलाके में नौजवान सडक़ों पर उतर आए पत्थरबाजी शुरु कर दी.