कोलकाता, मकर संक्रांति के मौके पर गंगासागर मेले में मची भगदड़ से 6 लोगों को जान गंवानी पड़ी. जबकि घटना में 15 अन्य लोग घायल हुए है. भगदड़ काचुबेरिया इलाके में मेले से लौट रही भीड़ के बीच में मची शनिवार तडक़े दो बजकर 52 मिनट के बाद यहां स्नान शुरू हुआ. जो रविवार सुबह दो बजकर 15 दिन मिनट तक स्नान शुभ समय के बीच लगातार जारी रहा था. जिसके लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु गंगासागर तीर्थ पहुंचे हुए थे. हालांकि राज्य में इस मौके पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए थे. तीर्थयात्रियों की मदद के लिए 9,000 पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवकों की तैनाती की थी. प्रशासन ने बताया कि करीबी नजर रखने के लिए 165 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे फिर भी ये हादसा हो गया.