रियाद, सऊदी अरब के सर्वोच्च धर्मगुरु ने फिर दोहराया है कि देश में सिनेमा और म्यूजिक कॉन्सर्ट की इजाजत नहीं दी जाना चाहिए इससे देश में अनैतिकता फैलेगी.
ग्रैंड मुफ्ती अब्दुल्लाअजीज-अल-शेख ने एक टीवी चैनल से कहा, हमें मालूम है कि सिनेमा और कॉन्सर्ट से अनैतिकता फैलेगी. सऊदी सुप्रीम काउंसिल के प्रमुख शेख देश के शासन द्वारा मनोरंजन के लिए कॉन्सर्ट को लाइसेंस देने और सिनेमा घर खोलने की योजना के सवाल पर बोल रहे थे. बताया गया है कि सर्वोच्च मौलवी ने कहा, शुरू में महिलाओं के बैठने के लिए अलग जगह दी जाएगी लेकिन बाद में पुरुष और महिला दोनों एक ही जगह बैठेंगे. इससे हमारी नैतिकता खत्म होगी. शेख ने हालांकि साथ ही कहा कि सांस्कृतिक और वैज्ञानिक तरीके से किया जाने वाला मनोरंजन में कोई दोष नहीं है.