पटना,मकर संक्रांति के मौके पर पटना के सबलपुर दियारा में गंगा नदी में नाव पर सवार 21 लोागों की डूबने से मौत हो गई. नाव में हालांकि नाव में 40 से 50 तक लोग सवार थे. इसमें से सिर्फ 10 को ही बचाया जा सका था. इनमें से कुछ का पटना के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. लोगों की तलाश भी की जा रही हैं. हादसा शाम करीब 6:30 बजे के करीब हुआ.
यहां पर लोग बिहार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पतंग उत्सव में शिरकत करने आए हुए थे.जहां यह घटना घटी उसे गंगा दियारा के नाम से पुकारा जाता हैं जहां तीन दिनों तक चलने वाला पतंग उत्सव आयोजित किया जाता है. दुर्घटना के बारे में शुरूआती पड़ताल में कहा जा रहा है कि अधिक लोगों के नाव पर सवार हो जाने के कारण यह हादसा हुआ.
यहां लोगों को गांधी घाट से एक नाव पर लाया गया था और सेवा को बिलकुल मुफ्त रखा गया था. हादसे के बाद बचाव के काम स्थानीय लोग भी मदद कर रहे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.