ग्वालियर,बेटी है तो कल है, सामाजिक संस्था द्वारा होटल सन इस्टेट में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली 51 प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि ग्वालियर संभाग आयुक्त एस एन रूपला थे. अध्यक्षता पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय समन्वयक महिला संसाधन श्री सुरेश तोमर, संयुक्त संचालक जनसंपर्क डी डी शाक्यवार, प्रबंधक हस्तशिल्प एवं विकास निगम डी सी तिवारी, संस्था की संयोजिका डॉ. वंदना भूपेन्द्र शर्मा सहित श्री अशोक प्रेमी एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस एन रूपला ने कहा कि आज का युवा जैसा करेगा वैसा ही हमारे देश का निर्माण होगा. देश के विकास में हमारी बेटियों की भागीदारी भी किसी से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति के रूप में ही पूज्यनीय है. ईश्वर ने भी सारी शक्तियाँ नारी शक्ति को ही प्रदान की हैं. चाहे वो माँ दुर्गा हो, माँ सरस्वती हो या माँ लक्ष्मी .