उज्जैन, नमकीन व्यवसायियों के साथ प्रशासन की बैठक में नमकीन का भाव 180 रूपए करने पर सहमति बनी है. बैठक में अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे एवं एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी शामिल हुए. कलेक्टर संकेत भोंडवे के निर्देश पर बैठकआयोजित की गई थी. जिसमें नमकीन व्यवसायिों की तरफ से श्री मिष्ठान भण्डार, जय नमकीन भण्डार, बाफना नमकीन, माहेश्वरी नमकीन, सपना नमकीन आदि शामिल हुए. चर्चा उपरान्त निर्णय लिया गया कि नमकीन, जिनका वर्तमान भाव 200 रूपये प्रति किलो है, का भाव कम कर 180 रूपये प्रति किलो उपभोक्ताओं को बेचा जायेगा. बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक आरके वाईकर एवं नापतौल निरीक्षक भी मौजूद थे.