नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिकारियों की तरफ से हुई आधी-अधूरी तैयारी को लेकर खफा बताए जा रहे हैं. एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से कहा गया है कि इससे अप्रसन्न होकर वह नाराजी स्वरूप बैठक को बीच में ही छोड़ कर चले गए.
गौरतलब है मोदी कडक़दार व सख्त प्रशासक की छवि के साथ लोगों के बीच जाने जाते हैं. जो अपने साथ काम करने वालों से गलती नहीं चाहते. उन्हें काम में डूबे रहने वाला भी माना जाता है. लेकिन अब ये बात सामने आ रही है कि मोदी विभिन्न विभागों के सचिवों के कामकाज से खुश नहीं हैं. इसी के चलते वह अधिकारियों की आधी-अधूरी तैयारियों से प्रेजेंटेशन बीच में छोडक़र आ गए.