रायपुर, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर जानेमाने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बन सकती हैं तो देश में कुछ भी हो सकता है. खेर रायपुर में नौजवानों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान अनुपम खेर ने नौजवानों को कामयाबी के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि जब एक लंगोटी वाला बगैर अश्त्र-शस्त्र के देश को आजाद करा सकता है, जब एक दस साल का बच्चा रोज नदी पार करके दस किलोमीटर चलकर स्कूल जाकर देश का प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री बन सकता है तो कुछ भी हो सकता है.
अनुपम खेर यही नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि 27 साल तक जेल में रहने के बाद नेल्सन मंडेला उसी देश का राष्ट्रपति बन सकते हैं तो कुछ भी हो सकता है. वह यहां नहीं रूके और आगे बढ़ते हुए कहा कि जब राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री बन सकती हैं तो देश में कुछ भी हो सकता है.