उज्जैन, ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने कहा कि समाधान योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को माह अगस्त-2016 की स्थिति में बकाया राशि पर सरचार्ज पूर्णत: माफ करते हुए शेष राशि की 50 प्रतिशत राशि माफ की जायेगी। शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान एकमुश्त उपभोक्ताओं द्वारा किया जाना आवश्यक होगा. अन्य एपीएल के उपभोक्ताओं को अगस्त-2016 की स्थिति में सरचार्ज पूर्णत: माफ किया जायेगा. ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि विद्युत देयकों का भुगतान उपभोक्ता समय पर करें.जैन घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रूई में 01 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित 33/11 केव्ही सबस्टेशन का लोकार्पण किया.