नई दिल्ली, नवागत आर्मी चीफ बिपिन चंद्र रावत ने शुक्रवार को कहा कि सेना या अर्धसैनिक बलों के असंतुष्ट जवानों को अपनी फरियाद लेकर सोशल मीडिया पर जाने की जरूरत नहीं है. उनकी समस्याएं सुनने के लिए और बेहतर व्यवस्था बनाकर उसे आजमाया जाएगा.
सेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद ये उनकी पहली पत्रकारवार्ता थी.उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क की ओर से सीजफायर उल्लंघन के मामले कम हुए हैं. सेना प्रमुख ने कहा कि हर आर्मी हेडक्वॉर्टर पर अब शिकायत पेटी भी लगाई जाएगी जिससे कि जवानों को अपनी बात करने का मौका मिल जाएगा.